नेशनल पार्कों में इस साल नहीं बढ़ेगा प्रवेश शुल्क


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नया प्रावधान वन विभाग ने किया है तथा इसे अंतिम मंजूरी के लिये वित्त विभाग के पास भेजा है..!

भोपाल। प्रदेश के वन विभाग के अंतर्गत आने वाले नेशनल पार्कों एवं टाईगर रिजर्व में इस साल प्रवेश शुल्क में कोई वृध्दि नहीं की जायेगी परन्तु अगले वित्त वर्ष 2025-26 में यह प्रवेश शुल्क दस प्रतिशत बढ़ाया जायेगा तथा आगे से तीन साल बाद पुन: प्रवेश शुल्क में दस प्रतिशत की वृध्दि की जायेगी। 

यह नया प्रावधान वन विभाग ने किया है तथा इसे अंतिम मंजूरी के लिये वित्त विभाग के पास भेजा है। इसके अलावा, वन विभाग ने इस साल वन विहार भोपाल, रालामंडल इंदौर एवं मुकुन्दपुरा मैहर में प्रवेश शुल्क में 5 रुपये की वृध्दि की है और इनमें भी तीन साल बाद प्रवेश शुल्क में दस प्रतिशत की वृध्दि होगी। 

इसे भी वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिये भेजा गया है। चूंकि वन विभाग के इस प्रस्ताव में आय में वृध्दि होना है, इसलिये वित्त विभाग द्वारा इसमें सहमति दिये जाने की संभावना है।