दो निजी कंपनियों को दी दस साल तक विद्युत शुल्क के भुगतान से छूट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दोनों कंपनियों ने अपना वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ कर दिया है।

भोपाल। राज्य के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग ने दो निजी कंपनियों को दस साल तक विद्युत शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की है। 

इनमें शामिल हैं : पन्ना जिले की मेसर्स जेके सेम लिमिटेड जो क्लिंकर सीमेंट निर्माण की इकाई है तथा धार जिले के ग्राम करोंदिया स्थित मेसर्स सतगुरु सीमेंट प्रालि। 

दोनों कंपनियों ने अपना वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ कर दिया है। पहली कंपनी को 132 केव्ही उच्चदाब विद्युत संयोजन पर 22 हजार केव्हीए तक औ दूसरी कंपनी को 33 केव्ही के उच्चदाब विद्युत कनेक्शन पर नौ हजार केव्हीए की सीमा तक यह छूट दी गई है।