महाराष्ट्र में गिरी शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा, उद्धव गुट ने उठाए सवाल


Image Credit : X

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे उद्धव गुट ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''सिंधुदुर्ग से खबर आ रही है कि दिसंबर 2023 में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा 8-9 महीने बाद ही आज ढह गई है। ऐसी अनाचार, ऐसा भ्रष्टाचार...महायुति को क्या करना चाहिए''? सरकार चाहती है वो कौन से ठेकेदार, सरकारी विभाग के कर्मचारी हैं जो हमारे महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सके?

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के मौके पर इस प्रतिमा का अनावरण किया था। 
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के किले में सोमवार को मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा ढह गई। अधिकारी ने बताया कि मालवन के राजकोट किले में दोपहर करीब एक बजे मूर्ति ढह गई।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ मूर्ति गिरने के असली कारण का पता लगाएंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि जिले में पिछले दो-तीन दिनों में भारी बारिश और तेज हवाएं चली हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने और नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे।