Betul Road Accident: बैतूल में बस-डंपर के बीच भीषण टक्कर, कई यात्री गंभीर रूप से घायल


स्टोरी हाइलाइट्स

Betul Road Accident: यात्रियों ने बताया कि सोनाघाटी के पास हुए इस हादसे में मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण तेज गति से आ रहा डंपर नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ.

Betul Road Accident: मध्यप्रदेश से एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है. जिसमें करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं. दरअसल, बैतूल से भोपाल जा रही एक निजी बस की सोमवार सुबह रेत से भरे डंपर से ज़ोरदार टक्कर हो गई.

जानकारी के मुताबिक, बस आठनेर (बैतूल) से भोपाल जा रही थी. वहीं, सामने की तरफ से डंपर शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था.

बस और डंपर की इस ख़तरनाक टक्कर में कई यात्री समेत दोनों ही वाहनों के ड्राइव गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सोनाघाटी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवे पर मवेशियों का झुंड बैठा हुआ था. उसे बचाने की कोशिश में डंपर सामने से आ रही बस से टकरा गया. इस दौरान हादसे की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई.