पटवारी भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी, काउंसलिंग डेट भी आई सामने


स्टोरी हाइलाइट्स

Patwari Recruitment Exam Results: परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के बाद 15 फरवरी 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर ही नियुक्ति करने के आदेश दिए.

Patwari Recruitment Exam Results: लंबे इंतजार के बाद आख़िरकार पटवारी भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया हैं. इसके साथ ही पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों की 24 फरवरी को काउंसलिंग होगी. इस काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में पदस्थ किया जाएगा.

चयनित उम्मीदवार अपना फाइनल रिजल्ट https://esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं, काउंसलिंग के दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर अवश्य देखें. साथ ही चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, तो उस पद को रिक्त मानकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी.

जांच आयोग ने दी क्लीन चिट-

बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल 30 जून 2023 को आया था, लेकिन कई तरह की गड़बड़ी और धांधली के आरोपों के चलते रिजल्ट को होल्ड पर रख दिया गया था. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए 19 जुलाई 2023 को जांच आयोग का गठन किया गया.

करीब 8 महीने चली जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट सरकार को सौंपते हुए तमाम आरोपों को ख़ारिज कर परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक को हटाने की अनुशंसा की थी. उसी के आधार पर सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई है.