वन विभाग में नहीं हो रहा वित्तीय नियमों का पालन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सभी डीडीओ को चेतावनी पत्र जारी हुआ..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में वित्तीय नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस बात पर संज्ञान लेते हुये वन मुख्यालय की बजट शाखा ने सभी डीडीओ (आहरण एवं संवितरण अधिकारियों) को चेतावनी जारी की है वित्तीय नियमों का पालन न करने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरुध्द कार्यवाही की जायेगी।

जारी चेतावनी में कहा गया है कि वित्तीय नियमों का पालन न करने पर महालेखाकार द्वारा आडिट आपत्तियां ली जा रही हैं जो उचित नहीं है। इसलिये सभी डीडीओ स्वयं इस बात की निगरानी करें कि प्रमाणक जिस स्तर (लिपिक स्तर से अधिकारी स्तर तक) से तैयार होते हैं, उसमें तीन नियमों का पालन किया जाये यथा एक, बजट जिस मद हेतु आवंटित किया जा रहा है, उसी मद में उसका उपयोग हो। दो, सामग्री क्रय में भण्डार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम का पालन किया जाये। तीन, मजदूरी के मद की राशि का व्यय मजदूरी में ही किया जाये, किसी अन्य कार्य में नहीं।