वन विभाग: फील्ड के लिये 65 स्कार्पियों, शासन हेतु 4 सियाज कारें आईं


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीसीसीएफ संरक्षण पीके सिंह ने बताया कि वन मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के पीसीसीएफ एवं एपीसीसीएफ के लिये कोई नया वाहन क्रय नहीं किया गया है..!!

भोपाल: राज्य शासन के वन मुख्यालय ने अपने बजट से 69 नये आधुनिक वाहन क्रय किये हैं तथा इनकी आमद भी भोपाल स्थित वन मुख्यालय में हो गई है। इनमें 65 स्कार्पियो वाहन हैं जो फील्ड के अफसरों को दी जायेगी जबकि मंत्रालय स्थित वन विभाग के अफसरों के लिये चार नई सियाज कारें क्रय की गई हैं। पीसीसीएफ संरक्षण पीके सिंह ने बताया कि वन मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के पीसीसीएफ एवं एपीसीसीएफ के लिये कोई नया वाहन क्रय नहीं किया गया है।