भोपाल: मप्र के वन विभाग की पम्प एक्शन गन का उपयोग बांग्लादेश की बार्डर पर होगा। इसके लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मप्र सरकार से ये गन मांगी हैं जो कि बीएसएफ को उपयोग हेतु दी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में राजनैतिक उथल-पुथल चल रही है और वहां से घुसपैठियों के भारत में आने की कोशिशें चल रही हैं जिसकी रोकथाम के लिये बीएसएफ सीमा पर तैनात है।
राज्य के वन मुख्यालय की संरक्षण शाखा ने दो हजार पम्प एक्शन गन देने का प्रस्ताव किया था परन्तु वन बल प्रमुख ने यह संख्या कम कर करीब 1 हजार कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस गन का उपयोग घरेलू रक्षा, सैन्य और कानून प्रवर्तन में उपयोग के लिए किया जाता है। राज्य के वन विभाग ने इसे विदेश से मंगाया था।
कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराने के लिए भी पंप एक्शन गन का इस्तेमाल करते हैं। राज्य मंत्रालय में स्थित वन विभाग की मंजूरी मिलने के बाद ये पम्प एक्शन गन बीएसएफ को दी जायेंगी