भोपाल। राज्य का वन विभाग अपने अंतर्गत आने वाले लघु वनोपज संघ के माध्यम से विन्ध्य हर्बल्स सेटअप में मधु मख्खी पालकों को प्रोसेसिंग सुविधायें, बिक्री सहायता एवं मार्केटिंग लिंकेज की सुविधायें उपलब्ध करायेगा।
लघु वनोपज संघ के अंतर्गत भोपाल में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र-एमएफपी पार्क स्थापित है जो विन्ध्य हर्बल्स की निर्माण इकाई भी है। राज्य मंत्रालय में आयोजित एक बैठक में वन विभाग ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है कि एमएफपी पार्क में फारेस्ट हनी (शहद) का संग्रहण कर प्रोसेसिंग की जाती है।
इस पार्क में शहद प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसी पार्क में अब मधुमख्खी पालकों को प्रोसेसिंग सुविधायें, बिक्री सहायता एवं मार्केटिंग लिंकेज संबंधी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा जिससे ये अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।