Former UP Minister Ashutosh Tandon Passes Away: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का आज सुबह लखनऊ में निधन हो गया है. आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक थे. साथ ही उन्होंने नगर विकास मंत्री जैसी बड़ी ज़िम्मेदारी भी निभाई हैं.
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. दरअसल, आशुतोष टंडन का लंबे समय से कैंसर से ग्रसित होने के चलते लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
ख़बरों के मुताबिक, उन्होंने गुरूवार यानी आज मेदांता में इलाज के दौरान ही अंतिम सांस ली. बता दें कि आशुतोष टंडन लखनऊ के सांसद रहे पार्टी के वरिष्ट नेता लालजी टंडन के बेटे थे. अब उनके निधन की ख़बर से पार्टी में शोक की लहर है.
सीएम योगी ने शोक जाहिर किया-
आशुतोष टंडन के निधन पर सीएम योगी ने शोक जताते हुए ट्विटर (X) पर लिखा, उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें, ॐ शांति!