MP Forest: वन विभाग ने चार आईएफएस अधिकारियों को एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत कर उनकी नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। गौरतलब यह है कि वन विभाग ने 1991 बैच के पंकज अग्रवाल को सेवानिवृत्ति के 14 दिन पहले पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत होने का तोहफा दिया है।
ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि राज्य शासन ने पीसीएफ के चार पद 1 साल के लिए स्वीकृत किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, 1990 बैच के विवेक जैन को एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ करते हुए उन्हें एएमडी वन विकास निगम से प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन-एक के पद पर पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार 1991 बैच के शुभ रंजन सेन को पदोन्नति बाद एपीसीसीएफ वन्य प्राणी से पीसीसीएफ मानव संसाधन एवं विकास, एपीसीसीएफ वित्त एवं बजट पंकज अग्रवाल को पदोन्नति के पश्चात वहीं पदस्थ किया गया है। वहीं, 1992 बैच के उत्तम कुमार सुबुद्धि एपीसीसीएफ विकास के पद को अपग्रेड करते हुए पीसीसीएफ विकास की जिम्मेदारी गई है।