जल संसाधन विभाग में चार अफसरों ने नौकरी छोड़ी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नर्मदापुरम यांत्रिकी संभाग के कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार ताम्रकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के चार अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी है। इनमें नर्मदापुरम यांत्रिकी संभाग के कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार ताम्रकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है जबकि तीन सहायक यंत्री सिविल- कोलार परियोजना उप संभाग भैरुंदा जिला सीहोर में पदस्थ सुश्री सरिता इवने, तिलवारा बांयी तट नहर केवलारी जिला सिवनी में पदस्थ सुश्री आयुषी पाचपाण्डे तथा जल संसाधन मंडल भोपाल में पदस्थ सुश्री समीक्षा शुक्ला ने पीएससी परीक्षा वर्ष 2021 के माध्यम से लोनिवि में चयन होने के कारण सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। इन सभी के सेवा छोड़ने के आवेदन स्वीकार कर लिये गये हैं।