वन नर्सरियों में चार वर्ष आयु वाले पौधे 150 में मिलेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन विभाग की अनुसंधान एवं विस्तार शाखा के पीसीसीएफ पीके सिंह ने इस दर का निर्धारण करते हुये सभी सामाजिक वानिकी वन वृत्त के वन संरक्षकों को आदेश जारी कर दिया है..!!

भोपाल: प्रदेश में वन विभाग की नर्सरियों में 8 फीट एवं उससे अधिक ऊंचे एवं चार वर्ष की आयु के पौधे जोकि न्यूनतम 12 सेमी कॉलर गोलाई के होंगे, प्रति पौधा 150 रुपये में मिलेंगे। वन विभाग की अनुसंधान एवं विस्तार शाखा के पीसीसीएफ पीके सिंह ने इस दर का निर्धारण करते हुये सभी सामाजिक वानिकी वन वृत्त के वन संरक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। 

जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त प्रकार के पौधों की विक्रय दर निर्धारित नहीं थी जिससे इनके विक्रय में समस्या आ रही थी। इसलिए राज्य स्तर पर गठित समिति की अनुशंसा पर उक्त विक्रय दर निर्धारित की गई है।