स्वतंत्रता सेनानियों एवं मीसाबंदियों को अब 30 हजार रुपये प्रति माह सम्मान निधि मिलेगी


स्टोरी हाइलाइट्स

एक माह से अधिक बंद रहे मीसाबंदियों को प्रति माह 30 हजार रुपये निधि दी जायेगी..!!

भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं मीसाबंदियों (लोकतंत्र सेनानी) की सम्मान निधि बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रति माह कर दी है। 

जो लोकतंत्र सेनानी आपातकाल में एक माह से कम अवधि के लिये जेल में बंद रहे हैं, उन्हें 10 हजार रुपये सम्मान निधि दी जायेगी। 

जबकि, एक माह से अधिक बंद रहे मीसाबंदियों को प्रति माह 30 हजार रुपये निधि दी जायेगी। लोकतंत्र सेनानी के मरणोपरान्त 8 हजार रुपये की सहायता उसके आश्रितों को अंत्येष्टि हेतु भी दी जायेगी।