भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश के सिंगरौली जिले की तहसील सिंगरौली के ग्राम नेडवा में स्थित गुरहर पहाड़ी गोल्ड माईन पूर्वेक्षण हेतु निजी क्षेत्र की कंपनी मेसर्स कुंदन गोल्ड माईन्स प्रालि गुरुग्राम हरियाण को सौंप दी है। इसका रकबा 149.30 हैक्टेयर है तथा कंपनी वहां गोल्ड की खोज हेतु 24 बोर होल कर सकेगी।
कंपनी 20 मार्च 2026 तक पूर्वेक्षण कर सकेगी तथा इस तिथि के बाद साठ दिनों के अंदर कंपनी अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्र के खान ब्यूरो को सौंपेगी। चूंकि गुरहर पहाड़ी खनिज ब्लाक का सम्पूर्ण क्षेत्र वन क्षेत्र में आता है, इसलिये कंपनी को वन संरक्षण कानून के तहत अनुमति लेनी होगी।