MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, चुनावी साल में ग्वालियर पुलिस ने गांजा तस्करी से जुड़े एक बड़े गिरोह को पकड़ा हैं.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, सुचना के आधार पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 50 लाख रुपये का गांजा जब्त किया हैं. वहीं, गांजा तस्करी से जुड़े 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा लाया जाता है. हमारी टीमें मौके पर पहुंची और जो गाड़ी नंबर था वो एक ट्रक का था. साथ में एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई.
जब्त वाहनों से कुल 467 किलो गांजा मिला है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है. साथ ही 30 लाख का ट्रक एवं 10 लाख की स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है. कुल मिलाकर करीब 90 लाख रुपए की जब्ती हुई है.
इसके अलावा गांजा तस्करी में तीन आरोपी बाहर के हैं. हालांकि, मुख्य आरोपी पर 2016 के लूट मामले में 5 लाख का इनाम घोषित है. जो लंबे समय से फ़रार था, अब उसे भी पकड़ लिया हैं.