Harda News Live: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव के पास पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार (6 फरवरी) सुबह ब्लास्ट के बाद भीषण आग़ लग गई. इस ज़ोरदार धमाके से पूरा शहर दहल गया. करीब 20 किलोमीटर दूर तक इस धमाके की आवाज़ सुनाई दी.
फ़िलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड आग़ पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हादसे के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे.
यह फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में स्थित है. हादसे से जुड़े वीडियो और ज़ोरदार धमाके से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. वीडियो के आधार पर कहा जा सकता हैं कि इस धमाके में करीब 11 से 15 ब्लास्ट हुए हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में उस समय कई मजदूर काम कर रहे थे. घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
फैक्ट्री के आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया है. करीब 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है. जिला प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं. धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए.
वहीं, फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भी काफी देर तक रुक-रुककर कई धमाके होते रहें. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पा लिया गया हैं. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने लिया तत्काल संज्ञान-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह को राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी के लिए तुरंत हरदा रवाना किया. साथ ही उन्होंने ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए थे.
इसके अलावा NDRD, SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है. सीएम यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है.
सीएम ने बुलाई आपात बैठक-
इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में हादसे के संबंध में आपात बैठक बलाई. जिसमें बताया गया कि हरदा के आसपास के क्षेत्र से भी एंबुलेंस पहुंचाई जा रही हैं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर जिला अस्पताल तत्काल रवाना किए गए हैं. हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं तथा 50 और पहुंचाई गई है.
साथ ही भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे गए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इस बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरी प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.
हरदा हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुःख-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदा जिले की इस पटाखा फैक्टरी में हुई दुर्घटना पर दुःख जताया. प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
हरदा हादसे पर राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया आई सामने-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से भी इस हादसे पर प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट (President of India) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
सीएम ने रद्द किये कार्यक्रम, कहा- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
इस हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व-ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है.
उन्होंने आगे कहा, हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे. राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है.
ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत-
ख़बरों के मुताबिक, इस ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 100 से अधिक लोग घायल बताये जा रहें हैं. घटनास्थल के आसपास ही कुछ शव भी सड़क किनारे पड़े हुए दिखाई दिए. ब्लास्ट के बाद से पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजू अग्रवाल और उनके भाई परवेश अग्रवाल फ़रार हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत हरदा से ग्रीन कोरिडोर बनाकर भोपाल के हमीदिया और एम्स अस्पताल लाया जा रहा हैं.
हमीदिया अस्पताल पहुंचे सीएम, कल जायेंगे हरदा
सीएम डॉ. मोहन यादव हरदा हादसे में घायल हुए मरीजों से मिलने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU में पहुंचकर घायल नागरिकों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर घायलों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिए.
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं कल विधानसभा के बाद हरदा जाऊंगा. उन्होंने आगे मौके पर जानें की बात कहते हुए बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले सीएम यादव ने करीब 5 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये हरदा हादसे के संबंध में प्रत्येक जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि यथाशीघ्र अपने जिले में संचालित पटाखा फैक्ट्री का निरीक्षण कर शासन को प्रतिवेदन दें.
रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन, जल्द होगा फिर से शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात करीब 7 बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. इसके पीछे का कारण यह बताया गया कि मलबे में आग़ अभी भी लगी हुई हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया. साथ ही रेस्क्यू के दौरान भी हल्के ब्लास्ट हो रहे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग़ बुझाने में लगी हुई हैं. आग़ बुझने के बाद रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू किया जायेगा. फ़िलहाल, इस हादसे पर अपडेट लगातार जारी हैं.