भोपाल में झमाझम बारिश, शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राजधानी भोपाल में दोपहर 12 बजे जोरदार बारिश हुई, जब शिवपुरी में इतना पानी गिरा कि लोगों के घर जलमग्न हो गए..!!

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है तो कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां दोपहर 12 बजे जोरदार बारिश हुई। जब शिवपुरी में इतना पानी गिरा कि लोगों के घर जलमग्न हो गए। 

इसी के साथ ग्वालियर-चंबल और निमाड़ में भी सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। निवाड़ी और छिंदवाड़ा में भी कम बारिश होगी। भिंड के मेहगांव में बैसली नदी पिछले तीन दिनों से उफान पर है, जिसका पानी गुदावली, गाता और गैटोर गांव की सीमा तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल दो सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते बारिश की स्थिति बनी हुई है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जबकि दूसरा भी सक्रिय है। इसी वजह से प्रदेश के जिलों में बारिश हो रही है, ये आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा इंदौर संभाग के जिलों छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, शाजापुर, सागर, निवाड़ी, राजगढ़ और सिवनी में भारी बारिश की संभावना है।

एमपी में रिकॉर्ड बारिश अब सामान्य आंकड़े से ज्यादा हो गई है। राज्य में अब तक 7.5 इंच बारिश हो चुकी है। जो राज्य की सामान्य वर्षा (एमपी वेदर अपडेट) के अनुसार औसत वर्षा के बराबर है। मप्र के पूर्वी हिस्से में 12% कम पानी और पश्चिमी हिस्से में 12% ज्यादा पानी।

मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार  8 जुलाई को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर और ग्वालियर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। कटनी, ग्वालियर, उत्तरी शिवपुरी, निवाड़ी, ओरछा, उमरिया, बांधवगढ़, मैहर, रीवा, चिरी और उत्तरी शहडोल, बाणसागर बांध पर भारी बारिश के साथ आंधी की संभावना है। साथ ही अशोकनगर और मुरैना में भी मध्यम तूफान की संभावना जताई जा रही है।

मध्य प्रदेश से दो ट्रफ रेखाएं गुजर रही हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र भी सक्रिय है। इसके चलते अगले 3 दिन यानी 11 जुलाई तक प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का सिस्टम रहेगा। ग्वालियर चंबल समेत कई जिलों में 11 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में हुई है। इसके अलावा भिंड, ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी जिलों में ज्यादा बारिश हुई और श्योपुर में रिकॉर्ड 146 फीसदी ज्यादा पानी बरसा। यहां अब तक साढ़े ग्यारह इंच बारिश हो चुकी है। जबकि रीवा में सबसे कम 3.9 इंच बारिश दर्ज की गई है। उमरिया, सिंगरौली, दतिया, कटनी में भी कम बारिश हुई है।

भोपाल में अब तक 11.35 इंच बारिश हो चुकी है। इंदौर में औसतन 8.9 इंच बारिश हुई। जो कुल वर्षा का लगभग 24% है। ग्वालियर जिले में अब तक 9 इंच बारिश हो चुकी है। जो अब तक हुई बारिश से 32 फीसदी ज्यादा है। जबलपुर में अब तक 8.5 इंच बारिश हो चुकी है। उज्जैन में अब तक औसतन 6.2 इंच बारिश हो चुकी है।