भोपाल। जून में तरसाने के बाद जुलाई के पहले दो दिन जमकर बारिश हुई। अब पूरे प्रदेश में भी मानसून पहुंच चुका है। शनिवार को राजधानी भोपाल का मौसम काफी हद तक सूखा रहा पर शाम और रात में कई स्थानों पर जोरदार बरसात हुई. 3 जुलाई यानि रविवार की सुबह रीवा व शहडोल संभाग के अधिकांश जिलों में अनेक स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर व सागर संभागों के कुछ जिलों पर वर्षा यह हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों के लिए यानि 03 जुलाई 2022 के लिए
रीवा व शहडोल संभागों के सभी जिलों, कटनी, छिदंवाडा,सिवनी, सागर, छतरपुर जिलों में कहीं कहीं मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। चंबल इलाके, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभागों के विभिन्न जिलों में व डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, देवास,खंडवा, शाजापुर, गुना के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने का अंदेशा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 जुलाई की सुबह तक रीवा व शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल एवं जबलपुर, सागर संभागों के जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश के जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, शहडोल,सतना में 4 से 6 जुलाई तक सुहाना मौसम बना रहेगा. मौसम के जानकारों के अनुसार यहां 5 जुलाई या 6 जुलाई से अत्यंत तीव्र व भयानक बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम में 5.5 इंच, बैतूल में 5 इंच, देवास व सीहोर में 4.5-4.5 इंच, उज्जैन, अशोकनगर, मंदसौर में 3-3 इंच पानी गिर चुका था। भोपाल शहर इलाके में सवा तीन इंच बारिश हुई।