प्राण-प्रतिष्ठा के दिन UP में अवकाश घोषित, MP में भी तेज़ हुई मांग


स्टोरी हाइलाइट्स

अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षण संस्थाओं में घोषित किया अवकाश

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम के जन्मभूमि में मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह है। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित कर दिया है। मध्यप्रदेश में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अवकाश की मांग तेज़ होती जा रही है।  

मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन के उपरांत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद अवकाश का भी एलान किया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में के दिन मप्र में भी शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग कई कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। प्रदेश के कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को शासकीय कार्य दिवस है।

20 और 21 जनवरी को क्रमश: शनिवार और रविवार का अवकाश है। ऐसे में यदि 22 जनवरी को भी शासकीय अवकाश घोषित किया जाता है तो प्रदेशभर के करीब साढ़े सात लाख कर्मचारी भी इसे देख सकेंगे।