MP News: दमोह की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाका! 3 लोगों की मौत, 10 घायल


MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की अवैध पटाखा फैक्ट्री में दोपहर के समय अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ. जिसमें कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सामने आ रही हैं. घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल की टीम मौजूद है.

धमाका इतना ज़ोरदार था कि पूरी बिल्डिंग ही जर्जर हो गई. फ़िलहाल, घर के मलबे में से हताहत लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. बता दें कि फैक्ट्री रिहायसी इलाके में एक घर के अंदर संचालित की जा रही थी.

यहीं वजह हैं कि इस धमाके में आसपास के दूसरे घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ख़बरों के मुताबिक, इस धमाके में तीन लोगों की मौत और 10 के घायल होने की खबर है.

दरअसल, दोपहर के समय घर में पटाखा बनाते समय ही अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ, इस विस्फोट में 3 की मौत और 10 लोग घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.