जल है, तो कल है...जल है, तो आज है, जल है, तो हम हैं।


Image Credit : X

पानी बचाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत बन गया है। और ये सब संभव हो सकेगा जनता जनार्दन और सरकार के साझा प्रयासों से।

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने इस बात के महत्व को समझा और इसे फ्लोर पर लाने के लिए प्रयास भी शुरू कर दिए। इसी के चलते जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए प्रदेश भर में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के चलते नगर परिषद कोलारस द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर स्थित प्राचीन बावड़ी पर जन भागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

सिवनी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर परिषद देवेंद्र नगर के वार्ड 4 में तलैया के अंदर और घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। अभियान अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सिवनी जनपद की ग्राम पंचायतों में जन सहयोग से विभिन्न जल स्रोतों एवं परिसर की साफ सफाई कर जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

ये तो हम सभी जानते हैं, कि पानी की हर एक बूंद है क़ीमती है, जब हम पानी की एक-एक बूंद बचाएंगे, तभी जीवन की हर जरूरत पूरी होगी। प्रदेश में जल-स्त्रोतों के संरक्षण एवं साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

सीहोर में विधायक सुरेश राय ने 'जल गंगा संवर्धन अभियान' के तहत आज सीवन नदी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की एवं जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन में योगदान देने की अपील की। 

मप्र सरकार के इस अभियान के तहत 990 कार्यों को आकार देना हैं। लेकिन कोई भी अभियान आम जन के सहयोग के बिना कहां संभव है, तो आप भी अपनी सक्रिक्य भूमिका जल गंगा संवर्धन अभियान में निभा सकते हैं।