आईएफएस ओपी चौधरी केंद्र से लौटे, बनेंगे पीसीसीएफ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कुमार के सेवानिवृत होने के बाद पीसीसीएफ का एक पद रिक्त हो जायेगा जिस पर सीनियरिटी के हिसाब से ओपी चौधरी पीसीसीएफ बन जायेंगे..!!

भोपाल: वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी ओपी चौधरी की सेवायें केंद्र ने वापस मप्र लौटा दी गई हैं। वे मप्र में आगामी 1 अगस्त को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत होंगे क्योंकि वन मुख्यालय भोपाल में संरक्षण शाखा में पदस्थ पीसीसीएफ दिलीप कुमार 31 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं। 

कुमार के सेवानिवृत होने के बाद पीसीसीएफ का एक पद रिक्त हो जायेगा जिस पर सीनियरिटी के हिसाब से ओपी चौधरी पीसीसीएफ बन जायेंगे। एपीसीसीएफ पीएल धीमान को सितम्बर अंत तक पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत होने के लिये रुकना पड़ेगा क्योंकि सितम्बर अंत तक ओपी चौधरी रिटायर हो जायेंगे।