सितंबर के पहले हफ्ते में MP को मिलेगी 6वें एयरपोर्ट की सौगात रीवा में PM मोदी करेंगे उद्घाटन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

PM मोदी वर्चुअल करेंगे नए एयरपोर्ट का शुभारंभ, CM डॉ मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रहेंगे मौजूद..!!

मध्य प्रदेश को सितंबर के पहले हफ्ते में 6वें एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में भी एयरपोर्ट शुरु होने जा रहा है।

खास बात यह है कि यह विंध्य क्षेत्र का पहला एयरपोर्ट होगा। डिप्टी सीएम और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने बताया है कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का काम पूरा हो चुका है, इसलिए अब पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि सीएम मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट की सौगात विंध्य के साथ ही मध्य प्रदेश की जनता के लिए भी महत्वपूर्ण है। यहां से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें होंगी। इसके अलावा यहां से भोपाल और इंदौर के लिए भी उड़ानें संचालित की जाएंगी। 

इस एयरपोर्ट के शुरु होने के बाद विंध्य क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों जैसे रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और कटनी को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। इस एयरपोर्ट को आसपास के सभी जिलों को कवर करने के लिए विकसित किया गया है।