Mirage 2000 Fighter Aircraft: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर आई है। यहां बहरेटा सानी गांव में वायुसेना का एक विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जल्दबाजी में विमान किसी तरह खाली जगह पर जा गिरा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वायुसेना का मिराज-2000 प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शिवपुरी मे हवा में धुआं देखकर इलाके लोग सहम गए।
इस घटना में पायलट को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। जिसके बाद विमान का पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।