MP News: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में रहने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा द्वारा डायन बनकर हॉस्टल के साथी छात्रों को आतंकित करने का मामला सामने आया है। जिसमें छात्रा ने अपने बाल खुले रखे और लगातार तरह-तरह की आवाजें निकालते हुए हॉस्टल में दौड़ती रही। जिससे अन्य छात्र काफी डरने लगे। इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की गई। जब इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को हुई तो उन्होंने छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की।
शिकायत के बाद मामला प्रॉक्टोरियल बोर्ड के समक्ष रखा गया। जिसमें अन्य छात्रों की शिकायत को देखते हुए संबंधित छात्रा को दूसरे गेस्ट हाउस में रखा गया और उसकी परीक्षा करायी गयी। इस साल अन्य छात्रों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद छात्रा को छात्रावास में कमरा आवंटित नहीं किया गया। आपको बता दें कि वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है, मूल रूप से बुरहानपुर की रहने वाली है।
पूरा मामला DAVV गर्ल्स हॉस्टल का है। हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की भूत बनकर दूसरी लड़कियों को डराती थी। कई बार तो यहां रहने वाली लड़कियां काफी डर जाती थीं। इस हरकत से नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत की। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने मामले की जांच की और दोषी छात्र को हॉस्टल से निकाल दिया। साथ ही अनुशासन समिति ने पांचों छात्राओं को चेतावनी दी है कि अगली बार अनुशासन तोड़ने पर उन्हें भी हॉस्टल से बाहर कर दिया जाएगा।