Indore News: फ़ैसले से नाखुश आरोपी ने जज पर फेंकी जूतों की माला, पेशी पर कोर्ट लेकर आई थी पुलिस


Image Credit : X

इंदौर जिला कोर्ट में मंगलवार को जज की टेबल पर जूते की माला फेंकने का मामला सामने आया है। फैसला अपने पक्ष में नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता परेशान था और उसने गुस्से में आकर यह कृत्य किया। जूते की माला फेंकने वाले वृद्ध को वकीलों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी ने जज के फैसले का विरोध करते हुए जूते की माला फेंकी। कोर्ट में मौजूद वकीलों ने इस घटना को देखा और आरोपी और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस किसी तरह आरोपी को अपने साथ ले गई।

बताया जा रहा है, कि आरोपी जज के फ़ैसले से नाखुश था। इसी के चलते जज के फैसले का विरोध करते हुए आरोपी ने ये कदम उठाया। कोर्ट परिसर में तीन थानों का पुलिस बल लगाया गया।