Indore News: इंदौर में चोरों को पेड़ से बांधकर पीटा! फिर किया ऐसा काम, वीडियो वायरल


स्टोरी हाइलाइट्स

Indore News: चोरी के शक में दो युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. लोगों का पिटाई से मन नहीं भरा तो दोनों के बाल मशीन से कटवा दिए. अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..!!

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में कुछ लोग दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटते दिखाई दे रहे हैं.

लोगों का पिटाई से मन नहीं भरा तो दोनों के बाल भी मशीन से कटवा दिए. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों पर चोरी करने का आरोप लगा है. चोरी करते समय कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी. 

इस दौरान पियास लगने पर उन्हें पानी भी पिलाया गया. मामला, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी कॉलोनी का बताया जा रहा है. यहां चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो चोरों को रहवासियों ने पकड़ लिया. फिर उनकी जमकर पिटाई कर दी. 

उन्हें पेड़ से बांधकर उनके बाल भी काट दिए. उसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.