Mp News: इंदौर फिर करेगा राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी, राष्ट्रपति मुर्मू भी करेंगी शिरकत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस साल इंदौर में वैसे तो प्रवासी सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और उसके बाद जी-20 की बैठके भी आयोजित की गई। मगर यह दूसरा मौका है जब प्रवासी सम्मेलन की तर्ज पर इंदौर को एक और बड़े आयोजन की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार ने सौंपी है। लगातार 6 बार स्वच्छता में नम्बर वन रहने के चलते ये सभी आयोजन इंदौर की झोली में आए हैं।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन की तरह एक बार फिर इंदौर सजेगा और संवरेगा। आगामी 27 से 29 सितंबर तक इंदौर राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। 

आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में 2 हजार अतिविशिष्टों का जमावड़ा रहेगा, जिसमें देशभर में घोषित किए गए 100 स्मार्ट सिटी के सीईओ सहित अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सम्मेलन के पहले ही दिन 27 सितम्बर को आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित अवॉर्ड बांटेंगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राष्ट्रपति की अगवानी के लिए इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय को आयोजन का संयोजक बनाया गया है। पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों ने इस अति महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है।

इस साल इंदौर में वैसे तो प्रवासी सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और उसके बाद जी-20 की बैठके भी आयोजित की गई। मगर यह दूसरा मौका है जब प्रवासी सम्मेलन की तर्ज पर इंदौर को एक और बड़े आयोजन की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार ने सौंपी है। लगातार 6 बार स्वच्छता में नम्बर वन रहने के चलते ये सभी आयोजन इंदौर की झोली में आए हैं।