ट्रांसजेंडर की सहायता के लिये जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड स्थापित करने के निर्देश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रत्येक जिला अस्पताल में लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिये परामर्श, उपचार, सलाह दी जाये एवं ट्रांसजेंडर समुदाय जो लिंग परिवर्तन आपरेशन का विकल्प चुनना चाहता है, उन्हें उचित राशि राशि प्रदान की जाये..!!

भोपाल।: राज्य के स्वास्थ्य संचालक डा. पंकज जैन ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की एडवाईजरी पर प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के डीन तथा जिलों के सीएमएचओ एवं सिविल सर्जनों को निर्देश जारी कर कहा है कि ट्रांसजेंडरों की सहायता के लिये जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड स्थापित करें तथा प्रत्येक जिला अस्पताल में लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिये परामर्श, उपचार, सलाह दी जाये एवं ट्रांसजेंडर समुदाय जो लिंग परिवर्तन आपरेशन का विकल्प चुनना चाहता है, उन्हें उचित राशि राशि प्रदान की जाये। 

इसके अलावा, यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क लिंग परिवर्तन की सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इस सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिये भी कहा गया है।