भोपाल. मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. विदिशा जिले के ग्यारसपुर में अंतर्राष्ट्रीय टाइगर शिकारी एवं तस्कर आर्यन सिंह उर्फ़ कल्ला बावरिया को गिरफ्तार किया है.
टाइगर शिकारी कल्ला बावरिया की कई वर्षों से तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम और मेघालय पुलिस के साथ-साथ वन विभाग एवं नेपाल सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मप्र के विदिशा सागर जिले में डेरा लगाकर रह रहा था. कल्ला बावरिया को विशेष न्यायालय नर्मदा पुरम में फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड प्रस्तुत किया गया.
कल्ला बावरिया गिरोह के अन्य सदस्यों तथा अपराधों के संबंध में अन्य राज्यों तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की जा रही है. उत्तर भारत निवासी विशेष शिकारी गिरोह ( बावरिया) के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर बाघ की खाल और हड्डियों की भारी मात्रा में जब्ती की गई है.