पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच शुरू, आयोग ने मांगे शिकायतकर्ताओं से सबूत


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश में हुए पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला मामले में आयोग ने जांच शुरू कर दी है. जांच करते समय आयोग ने शिकायतकर्ताओं से सबूत मांगे हैं..!!

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश के चर्चित पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला मामले से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई हैं. दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा कराई गई परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर शिवराज सरकार ने जांच आयोग का गठन किया है.

जिसकी जांच अब शुरू हो गई है. जांच आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज राजेंद्र कुमार वर्मा है. अब जांच आयोग ने शिकायतकर्ताओं से कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई ग्रुप 2, सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 को लेकर अनियमितताओं के सबूत देने के लिए कहा है.

जांच आयोग ने सबूत जमा करने के लिए जिलों के अनुसार अलग-अलग तारीखें शिकायतकर्ताओं के लिए तय की हैं. भोपाल जिले के शिकायतकर्ता 16 अगस्त को जाकर सबूत जमा कर सकते हैं. वहीं, रायसेन-सीहोर और विदिशा जिलों के शिकायतकर्ताओं के लिए 17 अगस्त की तारीख तय की गई है.

शिकायतकर्ता दोनों ही दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक भोपाल पहुंचकर परीक्षा भर्ती से जुड़े हुए सबूत जांच आयोग के अध्यक्ष को दे सकेंगे. शिकायतकर्ताओं को सभी दस्तावेजों के साथ अपनी आईडी प्रूफ यानी पहचान पत्र भी साथ लाने को कहा गया है.