भोपाल: राज्य का जल संसाधन विभाग अब किसानों का विरोध दूर कर सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करायेगा। पन्ना जिले की रुंज एवं मझगाय मध्यम सिंचाई परियोजना में बांध निर्माण पूर्ण करने में किसानों का विरोध है जिसे अब मुआवजे का विशेष पैकेज देकर दूर किया जायेगा। डूब प्रभावित प्रति परिवार से सहमति लेकर विशेष पैकेज का भुगतान दो माह के अंदर किया जायेगा।
इसी प्रकार, बाणसागर वृहद परियोजना अंतर्गत रीवा एवं सतना जिले की बहुती नहर प्रणाली में आरडी 0 किमी से 18 किमी में 7 किसानों का मुआवजा को लेकर विरोध है जिसके लिये अब किसानों से संवाद कायम कर 18 किमी तक मार्च माह में एवं आरडी 74 किमी तक नहर एवं स्ट्रक्चर पूर्ण कर 30 जून के पूर्व 35 हजार हैक्टेयर में किसानों को पानी पहुंचाया जायेगा।
बहुती नहर प्रणाली से शेष 30 हजार हैक्टेयर क्षेत्र सिंचित किये जाने हेतु सूक्ष्म दबाव प्रणाली का उपयोग किया जायेगा। छिन्दवाड़ा जिले की पेंच मध्यम सिंचाई योजना में ओपन नहर प्रणाली का कार्य भूअर्जन न होने के कारण 5 प्रतिशत बचा है जिसे अब पूर्ण किया जायेगा। गुना एवं शिवपुरी जिले की श्रीमंत माध्यवराव सिंधिया सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में प्राधिकरण बनाया जाना है जिसके लिये प्रमुख अभिययंता द्वारा अब कार्यवाही की जायेगी। श्योपुर जिले की चेटीखेड़ा मध्यम सिंचाई योजना डूब प्रभावितों को जमीन के बदले जमीन दी जायेगी तथा अब इसमें भूअर्जन में गति लाई जायेगी।
इसके अलावा, अब जल संसाधन विभाग बिजली बिल में बचत हेतु वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में सोलर पॉवर प्लांट का प्रावधान करेगा।