Jabalpur Dumna Airport : डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, मचा हड़कंप!


Image Credit : X

मुसीबत कहीं से भी आ सकती है, जब क़िस्मत सितारे गर्दिश में हों, तो खड़ी कार भी एक्सीडेंट का शिकार हो सकती है। और तो और जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर ऊपर से भी कार एक्सीडेंट का शिकार हो सकती है। 

जी हां मध्य प्रदेश के जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट पहली बारिश में टिक नहीं पाया। एयरपोर्ट टर्मिनस भवन के सामने बनाए गए शेड का कुछ हिस्सा बारिश की वजह से टूटकर गिर गया। शेड के टुकड़े के साथ बड़ी मात्रा में वहां खड़ी कार पर पानी भी गिरा। जिससे शेड के नीचे खड़ी अधिकारी की कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

हादसा उस समय हुआ जब वरिष्ठ आयकर अधिकारी और उनका ड्राइवर कार से उतरकर एयरपोर्ट पर अपना सामान रख रहे थे, तभी आयकर अधिकारी ने तेज आवाज सुनी और पीछे मुड़कर देखा तो उनकी कार MP 20 ZC 5496 कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अच्छी खबर ये है कि घटना में किसी को भी किसी भी तरह की चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आपको बता दें कि जबलपुर के नवनिर्मित हवाई अड्डे में यात्रियों को टर्मिनल भवन में प्रवेश करने से पहले उतरने और सामान उतारने की सुविधा के लिए एक कैनोपी टेंट का निर्माण किया गया है, लेकिन अब इस निर्माण की कलई खुलती दिख रही है। हादसा गुरुवार सुबह 11.30 बजे हुआ। इस घटना का एक वीडियो (वायरल वीडियो) भी सामने आया है, जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है।

हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पहली ही बारिश में नवनिर्मित हवाईअड्डे का शेड ढह जाने से हवाईअड्डे के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। जिसके बाद एयरपोर्ट निदेशक राजीव रतन पांडे ने इस हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। राजीव रतन पांडे ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। डुमना हवाई अड्डे के नए टर्मिनस भवन का उद्घाटन 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया गया था।