जीतू पटवारी ने BJP पर साधा निशाना, एमपी में वादाखिलाफी पर दिया ये बड़ा बयान


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Lok Sabha Election 2024: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि मध्यप्रदेश की शेष बची 19 सीटों पर कांग्रेस कब अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. इसी के साथ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर भी कई राजनीतिक प्रहार किए.

MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से वादाखिलाफी हुई है, उससे आम जनता नाराज है. मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. यहां एक भी मोदी की गारंटी पूरी नहीं हुई.

उन्होंने आगे मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कहा कि 18-19 मार्च तक सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस किसानों को MSP की गारंटी देगी. इसके अलावा युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही बहनों को 8 हजार 500 रुपये प्रति महीना देंगे.

प्रदेश में आचार संहिता से पहले हुए अधिकारियों के ट्रांसफर पर सवाल खड़े करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, आचार संहिता से पहले सरकार ने ट्रांसफर उद्योग डाल दिया, लेकिन महत्वपूर्ण विभागों में जो सरकार चलाते हैं, उनमें अधिकारी नहीं है. सचिव, PS स्तर के अधिकारी नहीं हैं. करीब 500 पदों पर कोई अधिकारी नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर ट्रांसफर में कमीशन लेने का आरोप लगाया है.

जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए भगवान उनका भला करें. बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी को लेकर उन्होंने एक्टिंग वाले अंदाज में कहा कि तीसरी लाइन में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. आगे उन्होंने ये बताया कि नया संगठन खड़ा करेंगे. युवाओं की पार्टी बनाएंगे और 2028 में विधानसभा चुनाव जीतेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल कांग्रेस एमपी में बचे हुए लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. कल CEC की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. फिलहाल, कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन के तहत खुजराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी.