MP Election 2023: महेश्वर में जेपी नड्डा बोले- भ्रष्टाचार और घोटाला ही कांग्रेस की कहानी


PM Modi Rally In MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेताओं का धुआंधार प्रचार लगातार जारी है. बीजेपी की तरफ से सभी स्टार प्रचारक मैदान में उतरकर जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मंगलवार यानी 7 नवंबर को महेश्वर में जनसभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ़ कांग्रेस पर तीखा हमला बोला बल्कि प्रचंड जीत के लिए चुनावी हुंकार भी भरी हैं.

भाजपा ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से निकाला- नड्डा

महेश्वर में जेपी नड्डा बोले, मध्य प्रदेश की जनता सही निर्णय करेगी, इसका मुझे पूरा विश्वास है. आपको मध्य प्रदेश में 20 साल से चल रही तपस्या को आगे बढ़ाना है. आज के (भाजपा) मध्य प्रदेश और कांग्रेस के मध्य प्रदेश में अंतर आप सभी को पता है. भाजपा ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जहां कांग्रेस होगी, वहां धोखा होगा, भ्रष्टाचार और घोटाला होगा. जहां भाजपा होगी, वहां विकास होगा, तरक्की होगी. जहां कांग्रेस होगी, वहां परिवारवाद होगा. जहां भाजपा होगी, वहां सरकार जनता की होगी. कांग्रेस ने 4,000 करोड़ रुपए का इरीगेशन घोटाला किया. इसी तरह हेलिकॉप्टर घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, रेत घोटाला सहित अनगिनत घोटाले किए. भ्रष्टाचार और घोटाला ही कांग्रेस की कहानी है.

 भारत में साढ़े 13 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठे- नड्डा 

जेपी नड्डा ने बताया कि पहले भारत में 92 प्रतिशत मोबाइल चीन से आते थे. आज मोदी जी के नेतृत्व में 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनते है. आज भारत में साढ़े 13 करोड़ परिवार गरीबी की रेखा से ऊपर उठ गए हैं और अतिगरीबी एक प्रतिशत से भी कम रह गई है. स्वस्थ भारत मिशन के तहत मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया.

उन्होंने आगे कहा, देश भर में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, सिर्फ मध्य प्रदेश में ही 73 लाख शौचालय यानी इज्जत घर बनाए गए हैं. पहले मध्य प्रदेश में एकलव्य स्कूल सिर्फ 3 थे, जो आज बढ़कर 40 हो गए हैं. भाजपा सरकार ने आदिवासी भाइयो-बहनों को सशक्त करने का काम किया. बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा. प्रदेश में इस समय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.