नवीन जिला पाण्ढुर्ना में वन आवास निर्माण हेतु 62 लाख मंजूर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वनरक्षक आवास एवं लाईन क्वार्टर के निर्माण के लिये 62 लाख रुपये मंजूर किये हैं..!

भोपाल। राज्य के वन मुख्यालय की कैम्पा शाखा ने नवीन जिला पाण्ढुर्ना में दक्षिण छिन्दवाड़ा वनमंडल के माध्यम से वनरक्षक आवास एवं लाईन क्वार्टर के निर्माण के लिये 62 लाख रुपये मंजूर किये हैं। 

इसके अलावा, भोपाल स्थित नवीन वन मुख्यालय भवन में इंटरनेट संचालन के लिये नेटवर्किंग कार्य अंतर्गत ढाई करोड़ रुपयों की स्वीकृति भी कैम्पा फण्ड से दी गई है।