पिछले साल सरकार ने 15 संस्थाओं को नि:शुल्क एवं रियायती दर पर भूमि आवंटित की


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर को ग्राम बरखेड़ा बांदर तहसील हुजूर भोपाल में 9.708 हेक्टेयर भूमि शैक्षणिक प्रयोजन हेतु नि:शुल्क..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में 15 संस्थाओं को रियायती दर पर या नि:शुल्क भूमि आवंटित की है। विधानसभा में पारित आम बजट की खण्ड पांच पुस्तिका में बताया गया है कि नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर को ग्राम बरखेड़ा बांदर तहसील हुजूर भोपाल में 9.708 हेक्टेयर भूमि शैक्षणिक प्रयोजन हेतु नि:शुल्क, देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक प्रतिष्ठान को ग्राम कस्बा इंदौर में 215 हेक्टेयर भूमि अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थापित करने हेतु नि:शुल्क, विद्यार्थी कल्याण न्यास बागमुगालिया भोपाल को ग्राम बिलीडोज जिला झाबुआ में 0.05 हेक्टेयर जनजातीय छात्रों की शिक्षा व खेल मैदान हेतु भूमि नि:शुल्क, केंद्र सरकार के कृषि एवं मंत्रालय के कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा विभाग को ग्राम रतनबाई तहसील पोरसा जिला मुरैना में 120.384 हेक्टेयर भूमि उद्यानिकी कॉलेज खोलने हेतु नि:शुल्क, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान भोपाल को ग्राम कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल में 0.978 हेक्टेयर भूमि क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने हेतु रियायती दर पर, भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत इंदौर को ग्राम कस्बा इंदौर तहसील मल्हारगंज जिला इंदौर में 10 हजार वर्गफुट भूमि प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु रियायती दर पर, एकात्म शिक्षण समिति भैंसोदा आगर मालवा को ग्राम भैंसोदा जिला आगर मालवा में 1.300 हैक्टेयर भूमि खेल मैदान हेतु रियायती दर पर, सरस्वती शिक्षा समिति मोती नगर सागर को मोती नगर सागर में 0.22 हैक्टेयर भूमि रियायती दर पर, अर्चना शिक्षण समिति नीमच को ग्राम मोरवन तहसील जावद जिला नीमच में 0.098 हैक्टेयर आवासीय प्रयोजन की भूमि रियायती दर पर, राष्ट्रोत्थान न्यास विवेकानंद मार्ग ग्वालियर को ग्राम ओहरपुर जिला ग्वालियर में 1940 वर्गमीटर भूमि कार्यालय भवन निर्माण हेतु  रियायती दर पर, श्री राम मुरली बाल कल्याण समिति छडावद को ग्राम छडावद तहसील तराना जिला उज्जैन में 1.75 हेक्टेयर भूमि स्कूल भवन निर्माण हेतु रियायती दर पर, मण्डोदा बाल विकास शिक्षा समिति को ग्राम मण्डोदा तहसील मोमन बडोदिया जिला शाजापुर में 0.34 हेक्टेयर भूमि खेल मैदान एवं शिक्षण प्रयोजन हेतु रियायती दर पर, अध्यक्ष लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति को जिला उज्जैन में 2.028 हैक्टेयर भूमि शैक्षणिक एवं खेल प्रयोजन हेतु रियायती दर पर, सेवा भारती मध्यभारत वेरिटी को ग्राम ओहदपुर जिला ग्वालियर में 2350 वर्गमीटर भूमि कार्यालय भवन निर्माण हेतु रियायती दर पर तथा मालवी जीनगर मोची समाज कल्याण समिति को ग्राम दौलतपुर जिला मंदसौर में 0.40 हेक्टेयर भूमि धर्मशाला निर्माण हेतु रियायती दर पर आवंटित की गई है।