भोपाल: अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रदेश के शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग का पत्र भेजा है तथा पत्र में भाजपा द्वारा विधानसभा आम चुनावों के समय जारी संकल्प पत्र के उस बिन्दु को भी रेखांकित किया है जिसमें कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के सभी विभागों में सेवानिवृत्ति की आयु में एकरुपता लाई जायेगी।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसरों एवं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष है जबकि अन्य विभागों में 62 वर्ष। इस पत्र को सीएम ने सामान्य प्रशासन विभाग के पास भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।