रीवा में क्रूड आयल और नेचुरल गैस की खोज का लायसेंस जारी हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यह लायसेंस तीन साल के लिये दिया गया है, कंपनी को पर्यावरण एनओसी एवं वन भूमि एनओसी अलग से लेनी होगी..!!

भोपाल: राज्य के खनिज विभाग ने मेसर्स ट्रांसकान्टीनेंटल नेचुरल गैस रिसोर्से प्रालि को रीवा जिले के 211 किलोमीटर क्षेत्र में क्रूड आयल एवं नेचुरल गैस की खोज का लायसेंस प्रदान किया है। 

यह लायसेंस तीन साल के लिये दिया गया है। कंपनी को पर्यावरण एनओसी एवं वन भूमि एनओसी अलग से लेनी होगी। खोज के दौरान कंपनी के कर्मियों को परिचय-पत्र लगाने होंगे तथा कंपनी की स्थापनाओं के निरीक्षण का अधिकार केंद्र सरकार के पास भी रहेगा।