Loksabha Election 2024: CM यादव ने कमलनाथ के गढ़ में फिर लगाई सेंध, छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बीजेपी का मिशन छिंदवाड़ा, CM मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महापौर विक्रम अहाके को दिलाई बीजेपी की सदस्यताम..!!

MP Loksabha Election2024: 24: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके सोमवार (1 अप्रैल) को बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विक्रम अहाके को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि विक्रम अहाके रविवार से भोपाल में हैं।

Image

छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के साथ महापौर विक्रम अहाके, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थानेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी बीजेपी में शामिल हो गए।

आपको बता दें कि इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट पिछले चार दशकों से नाथ परिवार का गढ़ रही है। बीजेपी ने यहां से विवेक साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन मौजूदा हालात को देखकर लग रहा है कि यहां कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर है. इससे पहले इसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए थे।

अब विक्रम अहाके ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। इसका असर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर पड़ सकता है। वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में आने वाली सभी सात सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन पहले कमलेश शाह और अब महापौर विक्रम अहके ने कांग्रेस से दूरी बना ली है, जिससे आगामी लोकसभा में पार्टी के लिए राह मुश्किल हो सकती है।

Image

मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री चौरई में रोड शो करेंगे, इसके बाद शाहपुरा में सभा को संबोधित करेंगे। फिर रात 8.30 बजे जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में व्यवसायियों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह सामाजिक बंधुओं की बैठक में शामिल होंगे।