भोपाल। राज्य के वन विभाग के अंतर्गत 26 आईएफएस अधिकारियों के विरुध्द दीर्घ शास्ति के विभागीय जांच प्रकरण लंबित हैं। इनमें 8 प्रकरण राज्य शासन स्तर पर, 8 प्रकरण वन मुख्यालय भोपाल के स्तर पर तथा 9 प्रकरण जांच अधिकारी के समक्ष लंबित हैं।
उल्लेखनीय है कि दीर्घ शास्ति के प्रकरण वे होते हैं जिनमें दोषी अधिकारी द्वारा गंभीर कदाचरण किया जाता है और इस पर उसे कठोर दण्ड दिया जाता है।
इसी प्रकार, राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों के विरुध्द दीर्घ शास्ति के प्रकरण लंबित हैं जिनमें राज्य शासन स्तर पर 8, वन मुख्यालय स्तर पर 10 तथा जांच अधिकारी के समक्ष 5 प्रकरण लंबित हैं।
वन क्षेत्रपालों के दीर्घ शास्ति के कुल 36 जांच प्रकरण लंबित हैं जिनमें राज्य शासन स्तर पर 9, वन मुख्यालय स्तर पर 25 तथा जांच अधिकारी के समक्ष 2 प्रकरण लंबित हैं। इसी प्रकार, कुल 85 जांच प्रकरण लंबित हैं जिनमें राज्य शासन स्तर पर 25, वन मुख्यालय स्तर पर 43 तथा जांच अधिकारी के समक्ष 85 जांच प्रकरण लंबित हैं।