भोपाल: प्रदेश में चीता रहवास परियोजना के लिये मप्र के वन विभाग ने केंद्र के वन मंत्रालय से कुल 19 करोड़ 76 लाख 81 हजार रुपये की सहायता राशि मांगी है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मप्र में चीता परियोजना का नाम आईओसीएल एनटीसीए चीता रिहेबिलियेशन प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट मप्र के श्योपुर जिले में स्थित पालपुर कूनो नेशनल पार्क एवं मंदसौर जिले के गांधी सागर अभयारण्य में चल रहा है।
मप्र सरकार ने केंद्र से कूनो के लिये 10 करोड़ रुपये एवं गांधी सागर हेतु 9 करोड़ 76 लाख 81 हजार रुपये की मदद मांगी है तथा केंद्र से अभी तक इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। मप्र सरकार ने इसके लिये केंद्र सरकार से आग्रह भी किया है कि वह शीघ्र यह राशि स्वीकृत भेजे। उल्लेखनीय है कि कूनो में चीते बसाये जा चुके हैं जबकि गांधीसागर को तैयार किया जा रहा है।