मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र सोमवार से, 1766 सवाल, आठ विधेयकों और विभिन्न प्रस्तावों पर होगी चर्चा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ध्यानाकर्षण की 178 सूचनाएं, स्थगन प्रस्ताव की 01 सूचना, अशासकीय संकल्प की 14 सूचनाएं तथा शून्यकाल की 47 सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं, इस सत्र में 08 विधेयकों पर होगी चर्चा..!!

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को इस पांच दिवसीय सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सत्र संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

विधानसभा के मुख्य सचिव एपी सिंह के मुताबिक 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। अब तक विधानसभा सचिवालय को कुल 1766 प्रश्नों में से 888 तारांकित प्रश्न और 878 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा ध्यानाकर्षण की 178 सूचनाएं, स्थगन प्रस्ताव की 01 सूचना, अशासकीय संकल्प की 14 सूचनाएं तथा शून्यकाल की 47 सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं। इस सत्र में 08 विधेयकों पर भी चर्चा होगी।

Image

सोलहवीं मध्य प्रदेश विधानसभा के इस चौथे सत्र में महत्वपूर्ण आर्थिक, सामाजिक और कानूनी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। कांग्रेस अधिवेशन में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, खाद-बीज संकट और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। वहीं, सरकार ने भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है।

विधानसभा सत्र के पहले दिन तीन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। जिसमें अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव और विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा ​​शपथ लेंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र में सार्थक बहस करने और जनहित के पूरे मुद्दे पर चर्चा के लिए सत्र को पूरे समय चलने देने की अपील की है।