Mahakal Shahi Sawari: सोमवती अमावस्या पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली जा रही है। बाबा महाकाल श्रावण भाद्रपद माह में सवारी क्रम के अनुसार सातवें सोमवार और सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
बताया जा रहा है कि बाबा महाकाल की इस सवारी में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने उज्जैन पहुंचे हैं।
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।
श्रावण-भाद्रपद माह की सोमवती अमावस्या के अवसर पर बाबा महाकाल की शाही सवारी शाम 4 बजे शहर में परिक्रमा के लिए निकलेगी। इस दौरान चांदी की पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर भगवान मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होलकर राज्य के मुखारविंद, घटशीर्ष मुखोटा स्वरूप और श्री सप्तधान में सातवें मुखारविंद पर विराजमान रहेंगे।
आपको बता दें कि भगवान महाकाल की चंद्रमौलेश्वर प्रतिमा के अभिषेक और पूजन के बाद सवारी शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर शिप्रा नदी के तट रामघाट पहुंचेगी, जहां भगवान महाकाल का शिप्रा नदी के जल से अभिषेक किया जाएगा। सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लगभग 5 किमी की दूरी तय कर पुन: मंदिर पहुंचती है। इस रास्ते को तय करने में करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है। सवारी के पूरे मार्ग को आकर्षक फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सुबह सबसे पहले महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित पुराने महाकालेश्वर मंदिर और अनादिकल्पेश्वर मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किये। इस अवसर की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने राज्य के लोगों के कल्याण की कामना की।