भिण्ड-क्वारी नदी में बड़ा हादसा, SDRF टीम से भरी वोट भंवर में फसने से पलटी दो जवान डूबे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एक जवान और एक गोताखोर को सुरक्षित निकाला, झाड़ियों में फंसे एक ग्रामीण की डूबने से मौत, पानी के तेज बहाव में फंसे ग्रामीण का रेस्क्यू करने उतरी थी SDRF की टीम..!!

मध्य प्रदेश के भिंड में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां क्वारी नदी में फंसे ग्रामीणों को बचाने गई SDRF की नाव पलट गई जिससे दो जवान नदी में डूब गए।

दरअसल रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ की नाव चेक डैम के तेज बहाव में फंस गयी और पलट गयी। इसमें सवार एसडीआरएफ के दो जवान डूब गये। जवानों को ढूंढने का प्रयास देर रात तक जारी रहा, इसकी मॉनिटरिंग एसपी असित यादव खुद कर रहे थे।

दरअसल नदी में फंसे ग्रामीणों को बचाने गए बचाव दल के दो सदस्य नाव पलटने से तेज धारा में बह गए। एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही भिंड के एसपी डॉ. असित यादव और एडिशनल एसपी संजीव पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की। लेकिन रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।

अब गुरुवार सुबह फिर से जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दरअसल, भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित कचोंगरा गांव से होकर बहने वाली क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने से एक गाय नदी में बने चेक डैम में डूबने लगी। गाय को बचाने के लिए विजय सिंह राजावत नदी में उतरे तो वह भी डूबने लगे। ऐसे में उसका भाई सुनील भी अपने भाई को बचाने के लिए नदी में उतरा लेकिन वह भी तेज धारा में फंस गया। ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

भिंड एसपी डॉ. असित यादव ने तुरंत एसडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा। एसडीआरएफ टीम के जवान अपनी नाव लेकर नदी में उतरे और ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को नदी से बाहर निकाला, जिसमें विजय की मौत हो गई, जबकि सुनील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की नाव चेक डैम के तेज बहाव में फंस गयी और पलट गयी।