Mandla: साइबर ठगों का आतंक, निशाने पर अधिकारी, कलेक्टर मंडला के नाम पर ठगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस संबंध में एक व्यक्ति ने साइबर सेल से संपर्क किया और बताया कि कलेक्टर मंडला की फोटो वाले व्हाट्सएप अकाउंट से उसे एक मैसेज आया है..!!

देश-प्रदेश से आए दिन साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक ठग आम लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। लेकिन अब ये ठग आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला मण्डला से सामने आया है। जहां ठगों ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपए की डिमांड की। इस संबंध में एक व्यक्ति ने साइबर सेल से संपर्क किया और बताया कि कलेक्टर मंडला की फोटो वाले व्हाट्सएप अकाउंट से उसे एक मैसेज आया है। जिसमें पैसों की मांग की गई है।

कलेक्टर की फर्जी वाट्सएप आई डी बनाकर और उनकी फोटो लगाकर ठगी की कोशिश की गई। नवागत कलेक्टर कुछ दिन पूर्व ही मंडला में ज्वाइनिंग की है इसी का फायदा साइबर ठग़ के द्वारा उठाया गया।

वहीं मंडला एसपी ने बताया की श्रीलंका का मोबाइल नंबर उपयोग किया जा रहा हे और ठगो के द्वारा स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा हे और उनसे पैसे डिमांड किया जा रहा हे । वही अधिकारियों द्वारा इसका व्यापक रूप से प्रचार किया गया है, जिससे अभी तक कोई अप्रिय घटना नही हुई है। वही श्रीलंका के नंबर को ब्लॉक किया जा रहा है।

नंबर की जांच में ये पाया गया कि नंबर तो श्रीलंका का है पर ऑपरेट भारत से किया जा रहा है बैंकों के कई अकाउंट नंबर और लोग इनके निशाने पर हैं।

पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि आजकल साइबर अपराधी एवं आपराधिक तत्व सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप आदि पर फर्जी/फर्जी अकाउंट बनाकर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के फोटो एवं नाम का उपयोग कर किसी भी प्रकार की डिमांड या पैसे आदि की मांग कर रहे हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहें जो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर आईडी बनाकर आपसे संपर्क करते हैं।