MP में 24 घंटे नहीं खुलेंगे बाज़ार जनप्रतिनिधियों से भी राय-सलाह के बाद आदेश निरस्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश सरकार ने करीब महीना भर पहले ही एमपी में नाइट कल्चर को लागू किए जाने के आदेश जारी किए थे..!!

मध्य प्रदेश में अब बाज़ार रात भर नही खुल सकेंगे। प्रदेश में 24 घण्टे बाजार खुलने का आदेश निरस्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने फीड बैक के बाद 24 घंटे बाज़ार खोले जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी राय-सलाह की गई थी। इसके बाद ये आदेश जारी कर दिए गए।

आपको बता दें प्रदेश सरकार ने करीब महीना भर पहले ही एमपी में नाइट कल्चर को लागू किए जाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन सरकार के 24 घंटे बाज़ार खोलने के फ़ैसले पर जनता और जनप्रतिनिधियों का मिला-जुला रुख़ देखने को मिला।

Image

जिसके बाद प्रदेश में नाइट कल्चर बंद किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

हालांकि सरकार का उद्देश्य प्रदेश में व्यापार के साथ-साथ रोजगार बढ़ाने का था। इसके अलावा राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए भी ये कदम उठाया गया था।