गृहनगर पहुंचा शहीद कबीरदास का पार्थिव शरीर, गांव वालों ने नम आंखों से शहीद को दी श्रद्धांजलि


Image Credit : X

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में छिंदवाड़ा के लाल कबीरदास उइके शहीद हो गए। जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके निवास केड़िया पुलपुलडोह पहुँचा तो हर आंख नम नज़र आई। मौके पर पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू और प्रदेश के पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने परिजनों से मुलाकात करके सांत्वना दी। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी मनीष खत्री और कई अन्य अधिकारी भी शहीद के गांव पहुंचे। सभी ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब हो कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।शहीद आरपीएफ कांस्टेबल छिंदवाड़ा के बिछुआ विकासखंड ग्राम पुलपुलडोह के रहने वाले थे। कबीर उइके जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे। मुठभेड़ में बलिदान होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

आपको बता दें, कि साल 2011 में कबीर उइके का चयन सीआरपीएफ में हुआ था। कबीर उइकर का 4 साल पहले ममता उइके से विवाह हुआ था। परिवार में एक छोटा भाई और मां है। वहीं दो बहनों की शादी हो चुकी है। 

एक माह पहले भी नोनिया निवासी विक्की पहाड़े जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इसके पहले पंचशील कॉलोनी के अमित ठेंगे, रोहना, सर्रा, जुन्नारदेव के जवान भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान हो चुके हैं। इन सभी बलिदानियों ने छिंदवाड़ा का नाम रोशन किया।