अनंतनाग में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी


Anantnag Encounter: देश ने सेना के तीन जवान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार (13 सितंबर) को आतंकियों से एनकाउंटर में खो दिए हैं. फ़िलहाल, जम्मू-कश्मीर से एक और बेहद दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, अनंतनाग में एक और जवान शहीद हो गया है. अनंतनाग में लापता जवान का शव 15 सितंबर को मिला है. यहां एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है.

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. हालांकि, एक अन्य लापता जवान का शव भी आज बरामद हुआ हैं. एनकाउंटर के बाद से अब तक करीब 5 जवान घायल हुए हैं.

TRF ने ली इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी-

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश साफ़ तौर पर देखा जा सकता हैं. कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हो रही है और पुतले भी जलाए जा रहे हैं.

फुल प्रूफ प्लान के साथ घाटी में उतरी सेना-

अनंतनाग में बीते तीन दिनों से आतंकियों की तलाश लगातार जारी है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चारों जवानों की अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं गुरुवार सुबह से ही उजैर खान सहित लश्कर के सभी आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई है. 

पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें आतंकियों को घेरने के लिए फुल प्रूफ प्लान के साथ घाटी में उतरी हुई है. ड्रोन की मदद से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं. सेना ने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर’ भी लिया है. अब किसी भी वक्त ऑपरेशन खत्म हो सकता है.

आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देते समय शहीद हुए जवान- 

पानीपत में शुक्रवार (15 सितंबर) के दिन शहीद मेजर आशीष धोनैक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मेजर आशीष का परिवार हरियाणा के पानीपत के सेक्टर सात में रहता है.

उसके बाद मोहाली में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को भी अंतिम विदाई दी गई. कर्नल मनप्रीत सिंह का परिवार पंजाब के मोहाली के भड़ौंजिया गांव में रहता है. 

वहीं, इसी मुठभेड़ में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट का बुधवार को बडगाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इन सभी जवानों ने बड़ी बहादुरी के साथ आगे आकर आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. आज पूरा देश शहीद जवानों को नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहा हैं.